ग्राम प्रधान मनिहारी पूजा कनौजिया की छत से गिरकर हुई मौत,क्षैत्र में शोक की लहर
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
मनिहारी:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना शादियाबाद अंतर्गत ग्रामसभा खास मनिहारी से जहां पर वर्तमान प्रधान की छत से गिरकर मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2 वर्ष पूर्व मनिहारी में ग्राम प्रधान का चुनाव सुरक्षित सीट पर संपन्न हुआ था जिसमें पूजा कनौजिया पत्नी नितीश कनौजिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामजतन राम को 30 वोट से हरा कर विजय हुई घर परिवार में काफी खुशी का माहौल था बीते दिन पूर्व में पूजा कन्नौजिया अपने मायके थाना लोहता ग्राम भीटारी वाराणसी गई हुई थी दोपहर 2 बजे मंगलवार को यह सूचना मिली कि पूजा कनौजिया की छत से गिरकर मौत हो गई है जैसे ही खबर परिवार को मिली सभी को सुनकर दुख का पहाड़ टूट गया वही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनीत सिंह मनिहारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह घटना उनके मायके दोपहर में हुई है अब वहां पहुंचने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि क्या कुछ मामला है जब इस घटना के संबंध में थाना लोहता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना की सुचना अभी थाने को प्राप्त नहीं हुई है प्राप्त होने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Comments