- alpayuexpress
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने किया ग्राम सभा में विकास,हो रही चर्चाएं
करंडा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने किया ग्राम सभा में विकास,हो रही चर्चाएं

मसीहा के रूप में जाने जाते हैं प्रधान प्रतिनिधि डॉ अवधेश यादव,बाढ़ में बांध बनवाकर बचाया था करीब बीस गांव
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
गाजीपुर। करंडा ब्लाक के धरम्मरपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ अवधेश यादव विकास कार्यों को लेकर चर्चा में रहते है।
आपको बताते चलें कि धरम्मरपुर ग्राम ओडीएफ प्लस और नमामि गंगे में चयनित हुआ है।
प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम सभा में आर. आर. सी सेंटर(कूड़ा घर) करीब नौ लाख की लागत का बन रहा है, उन्होंने बताया कि नमामि गंगे में ग्राम सभा चयनित हुआ है क्योंकि यह ग्राम सभा गंगा के किनारे स्थित है।
प्रधान प्रतिनिधि ने बाढ़ के समय बांध बनवाकर करीब बीस ग्राम सभाओं को बचाकर जनपद में एक आयाम खड़ा किया था उसी समय से ग्रामीणों ने गरीबों के मसीहा का नाम दे दिया।