top of page
Search
  • alpayuexpress

ग्राम प्रधान पति अपने कारनामे से फिर आए सुर्खियों में!... रिश्वत के मामले में पहले से ही दर्ज है मुक

ग्राम प्रधान पति अपने कारनामे से फिर आए सुर्खियों में!... रिश्वत के मामले में पहले से ही दर्ज है मुकदमा,फिर हुआ एक और रिश्वत का ऑडियो वायरल


संतोष नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- करंडा विकास खंड अंतर्गत श्रीगंज ग्राम सभा के ग्राम प्रधान पति हमेशा अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। शौचालय का पहला किस्त आने पर दूसरे किस्त आने के एवज में शौचालय लाभार्थियों से ग्राम प्रधान पति दो-दो हजार रूपए की मांग कर रहे हैं जिसका आडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

ग्राम प्रधान पति पर बीडीओ करा चुके हैं एफआईआर

करीब एक माह पूर्व पीएम आवास लाभार्थियो से ग्राम प्रधान पति (काल्पनिक नाम) नाथ उर्फ ओनू रंगेहाथ रिश्वत ले रहे थे तभी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव ने नंदगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी।

अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं ग्राम प्रधान पति

सूत्रों की मानें तो ग्राम प्रधान पति अपने ग्राम सभा में तमाम पीएम आवास लाभार्थियो से वसूली किए हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि अब शौचालय लाभार्थियों से भी प्रधान पति पैसे की मांग कर रहे हैं।

2 views0 comments

Comments


bottom of page