- alpayuexpress
ग्राम प्रधान ने की अनोखी लूटपाट!...नहीं छोड़ी कोई कसर,गांव सभा में कि सरकारी पैसे की जमकर लूटपाट
मनिहारी/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
ग्राम प्रधान ने की अनोखी लूटपाट!...नहीं छोड़ी कोई कसर,गांव सभा में कि सरकारी पैसे की जमकर लूटपाट

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- मनिहारी ब्लॉक के ग्राम सभा मोहम्मदपर करसाही में ग्राम प्रधान रामाश्रय चौहान का अनोखा खेल आया सामने आप को ग्राम सभा मोहम्मदपुर करसाही में पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया जिसमें ग्राम प्रधान ने जमकर लूटपाट कि बता दें कि पंचायत भवन में दो नंबर ईंट और सफेद बालू से बनवा दिया ग्रामीणों ने बताया कि जब से पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है उसमें दो नंबर ईट और सफेद बालों का काफी मात्रा में प्रयोग किया गया है वही ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा में जिगजैग रोड का निर्माण करवा रहे हैं जिसमें अगर ईट की बात करें तो वह घटिया ईंट से निर्माण किया ग्राम सभा मोहम्मदपुर के पूर्व सेक्रेटरी सुधीर सिंह के फार्म सीता टेड्रेस से घटिया ईट लाकर ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग का काम ग्राम प्रधान व सचिव के मिलीभगत से चल रहा है ग्राम प्रधान एवं सचिव ने मिलकर पंचायत भवन समेत गांव के कच्चे और पक्के कार्य में काफी लूटपाट में मचाया जिसमें ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी भी सामिल है जब इस संबंध में सचिव वर्तमान सचिव मुलायम यादव से बातचीत करने कि कोशिश तो सचिव साहब ने मोबाइल फोन बंद कर दिए और जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बातचीत करने कि कोशिश कि गई तो ग्राम प्रधान भागते नजर आये