ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार ने ग्राम सभा को बनाया नर्क!...नालियों की स्थिति बद से हुई बत्तर,आवागमन हुआ बाधित
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- हल्की बारिश ने ग्राम प्रधान की पोल खोल कर रख दी ताजा मामला बताते चलें कि विकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्राम सभा खंडवा खतीरपुर में स्थिति उस समय बिगड़ गई जब रास्ते में पानी भर गया और आवागमन बाधित हो गया लोगों को आने-जाने में परेशानियां होने लगी वहीं ग्रामीणों ने जमकर ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी किया और बताया कि कई बार प्रधान को अवगत कराया गया कि नाली का निर्माण कर दें कि आवागमन सुचारू रूप से चालू हो जाए और बरसात का पानी इकट्ठा ना हो ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जो नालिया बनी है उसमें भी कचरा का अंबार लगा है जब सफाई कर्मियों को सूचना दी जाती है तो वह आनाकानी करते हैं और गंदी नाली होने की वजह से अनेकों बीमारी का खतरा मडरा रहा हैं लेकिन ग्राम प्रधान के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है
वही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक की नियुक्ति तो हुई है लेकिन वहां पर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है सभी सामग्री ग्राम प्रधान के घर पर है पंचायत सहायक ने बताया कि मैं समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक अपनी ड्यूटी करती हूं और ग्राम सचिवालय पर ग्रामीणों का पूरी तरह से कब्जा है छत के ऊपर सरसों फैलाई गई है रूम में ग्रामीण अपना दुपहिया वाहन रखते हैं सोते हैं मना करने पर दबंगई करते हैं जब इसके संबंध में ग्राम प्रधान से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि पानी निकासी की समस्या 15 वर्ष पुरानी है जिसके समाधान के लिए ग्रामीणों से बात किया गया है जल्दी निस्तारण कर दिया जाएगा।
Commentaires