top of page
Search
alpayuexpress

ग्राम प्रधान की रहमो क्रम से कलौरां पंचायत भवन बना रैन बसेरा!..पंचायत सहायक सहित सफाई कर्मी भी रहते

ग्राम प्रधान की रहमो क्रम से

कलौरां पंचायत भवन बना रैन बसेरा!..पंचायत सहायक सहित सफाई कर्मी भी रहते हैं नदारद।


⭕सरकारी धन लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए पंचायत भवन केवल शो पीस बनाकर रह गया है।


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- सरकार ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए मिनी सचिवालय का निर्माण कराया की लोगों को कोई भी कागजात बनवाने के लिए ब्लॉकों का चक्कर लगाना न पड़े और आसानी से गांव में ही लोगों का काम हो सके वहीं सरकार ने हर सप्ताह में गांव-गांव ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनने में जुटी है और वही ग्राम प्रधान एवं पंचायत सहायक एवं छोटे कर्मचारी सफाई कर्मियों की मनमानी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

खबर गाजीपुर जिले के मरदह ब्लॉक के ग्राम सभा कलौरां का है जहां मिनी सचिवालय बंद पड़ा हुआ था वही कोई भी कर्मचारी मौके पर उपस्थित नहीं पाया गया। आपको बता दे की मिनी सचिवालय के अंदर रह रहे एक व्यक्ति अपना परिवार लेकर उसके अंदर मौजूद मिला जिससे पत्रकारों ने पूछा कि पंचायत भवन पर उपस्थित सभी सरकारी कर्मचारी और सफाई कर्मी कहां है तो उन लोगों ने बताया कि इसकी हमें जानकारी नहीं है और हम लोग 8-10 दिनों से इस पंचायत भवन के अंदर अपना गुजर बसर करते हैं और यहां कोई कर्मचारी नहीं आता जाता है इससे साफ पता चलता है कि गांव में बने मिनी सचिवालय में शासन प्रशासन की तरफ से रखे गए कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं होते हैं नहीं तो कोई काम होता है इस मामले की जानकारी जब पत्रकारों ने ग्राम प्रधान संतोष कुमार से लिया तो उन्होंने बताया कि पंचायत भवन के अंदर रह रहे दो व्यक्तियों की जानकारी हमें है और ग्रामीणों ने इन लोगों को रहने के लिए दिलवाया है वही पत्रकारों ने पूछा कि पंचायत सहायक सहित दो सफाई कर्मी यहां पर उपस्थित नहीं है तो ग्राम प्रधान बताया कि इसकी जानकारी हमें नहीं है कि वो लोग कहां है। इस बात से तो आप जान गए होंगे कि शासन प्रशासन के निर्देशों का कितना पालन हो रहा है।

4 views0 comments

Comments


bottom of page