ग्राम प्रधान उपचुनाव में विजेता!...बासूपुर के अजीत कुमार पंकज व मऊपारा की मेवाती देवी विजयी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर देवकली ब्लाक के दो गांव बासूपुर व मऊपारा ग्राम में ग्राम प्रधान का चुनाव हुआ। जिसमे बासूपुर ग्राम पंचायत चुनाव में पूर्व ग्राम प्रधान स्व० पन्नालाल के पुत्र अजीत कुमार पंकज को 396 मत तथा राजेन्द्र प्रसाद को 351 वोट मिला।
अजीत कुमार पंकज को 45 वोट से निर्वाचित घोषित किया गया। वही माऊपारा ग्राम पंचायत चुनाव में मेवाती देवी पत्नी श्रीनाथ राम को 661 वोट तथा आशा देवी को 496 वोट मिला।जिसमे 6 वोट अवॆध हुआ।मेवाती देवी 165 वोट से निर्वाचित हुई।
Comments