top of page
Search
alpayuexpress

ग्राम छिदगांव तमोली के खिलाडियो ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पांच पदक जीते

ग्राम छिदगांव तमोली के खिलाडियो ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पांच पदक जीते

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


हरदा ग्राम छिदगांव तमोली में विगत पांच वर्ष से बच्चों को आत्मर रक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा। तिनका सामाजिक संस्था के मार्गदर्शन में 1 अप्रैल से 4 जून तक समर कैम्प लगाया गया था जिसमे बच्चों ने आत्म रक्षा के गुर सीखे वही तिनका सामाजिक संस्था के तत्वधान में चौथी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता टिमरनी में आयोजित की गईं बच्चों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर सके। कराटे कोच अनिल मल्हारे ने बताया की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल इंदौर,मंड़ीदीप,रायसेन खंडवा सोहागपुर सहित अन्य जिले के 290 खिलाड़ीयों ने भाग लिया जिसमे ग्राम छिदगांव तमोली के कराटे खिलाडीयो ने सह भागिता निभाते हुए आदर्श मल्हारे, वर्षा मल्हारे ने गोल्ड मेडल जीता वही पायल काजवे, रुपेश मल्हारे, लक्की मल्हारे ने ब्रोँज मेडल जीता । विजेता खिलाडियो को मेडल सर्टिफिकेट टीशर्ट प्रदान किया गया। साथ ही राजा ढोके, गणेश काजवे, रागनी काजवे, वैष्णवी चौरे, मोहित मल्हारे,ने बेहतर प्रर्दशन किया वही मंच से मुख्य अतिथियों द्वारा कोच अनिल मल्हारे को ट्रॉफी व ऑफिशियल्स ट्रेकशूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष रितेश तिवारी, सचिव मना मंडलेकर,जनपद सदस्य नाथूराम मल्हारे,सरपंच उत्तम सिंह राजपूत,अशोक मल्हारे,अशोक चौरे, भागवत मल्हारे,बलराम राजपूत, शिवदान राजपूत,केवलराम सेजकर,प्रेमशंकर ढोके सहित अन्य लोगो ने हर्ष जताया व बधाई दी।

13 views0 comments

Comments


bottom of page