ग्रामीण विकास के लिए!...जखनियाँ ब्लॉक सभागार में शोसल ऑडिट की बैठक हुई सम्पन्न
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियाँ ब्लॉक सभागार में शोसल ऑडिट की बैठक सम्पन्न हुई,आज जखनियाँ ब्लॉक सभागार में ग्रामीण विकास के लिए बैठक हुई सम्पन्न । जिसमे ग्राम पंचायत से आये रोजगार सेवक,पंचायत सहायक,सचिव सहित अन्य लोग जखनियाँ ब्लॉक सभागार में मौजूद थे ।जहा जिला विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि , ग्रामपंचायत के विकास के लिए ,क्या जरूरी है ।,और किस तरह कार्य करवाया जा सकता है, व किस तरह कार्य में तेजी लाई जा सकती है । सहित तमाम विन्दुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया ।उसी बैठक आऐ , पत्रकारों द्वारा पुछा गया की मनरेगा के तहत सेवन रजिस्टर कौन-कौन से होते हैं । तो कोई भी सचिव,रोजगार सेवक,पंचायत सहायक संतोषजनक जबाब नहीं दे सके । जब कि इस सम्बंध में मौजूद कुच्छ सचिव से पूछा गया तो उनलोगों नें बताया कि यह रजिस्टर शासन से ही नही आता हैं न हम लोग बनाते है एक बार आदेश आया था लेकिन नहीं बनवाया गया अब सोचने की बात यह है कि ,जिम्मेदार पदाधिकारीयों को रजिस्टर के बारे में जानकारी नहीं है । वही कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि, अधिकारी गॉंव में खुली बैठक नहीं करते हैं । ना ही जाँच ,। वहीं इन तमाम विन्दुओं को ध्यान में रखते हुवे अब शासन ने , एक टीम तैयार की है ।जिसमें शोसल ऑडिट की टीम मनरेगा सहित विकास के हर बिन्दुओ पर बारीकियों से जाँच करेगी । और उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी । ताकि पूरी जानकारी व कार्य शासन के मंसा अनुरूप किया जा सके । जिस सम्बन्ध में जानकारी देते हुवे खण्ड विकास अधिकारी नें बताया कि मनरेगा के कार्यो से लेकर सरकार की हर महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी व उनसे जुड़ी हर बिन्दुओ पर बारीकी से जाँच कर रिपोर्ट तैयार किया जाएगा । और शासन को भेजा जाएगा ।
Comments