ग्रामीणों ने उतारा प्रेमी के प्यार का भूत!...प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई,हुआ मुकदमा दर्ज
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर खानपुर थाना क्षेत्र के लाढ़ा गांव निवासी गोविन्द चौहान पुत्र पुत्तू चौहान का क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिक लड़की से प्रेम हो गया। ज़ब दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा तो इसी बीच बीते बुधवार को युवक देर रात लड़की के घर जा पहुंचा और इसी बीच आसपास के लोगो ने युवक को लड़की के साथ पकड़ जमकर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी लेकिन जबतक पुलिस मौके पर पहुँचती की युवक मौका देख वहा से फरार हो गया। वही घटनास्थल पर पहुंची खानपुर पुलिस घटना की जानकारी लेते हुए मामले के जांच पड़ताल में जुट गयी। थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है पीड़िता से प्राप्त तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक के गिरफ्तार के लिए दबिश दी जा रही है।
Comments