गोवध निवारण अधिनियम के तहत!...वांछित व पुरस्कर घोषित अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना कोतवाली पुलिस ने 8 फरवरी को ग्राम निगाही बेग थाना कोतवाली क्षेत्र में गोवध की घटना कारित करने वाले वांछित व पुरस्कर घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।बता दें कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत 8 फरवरी 2024 को निगाही बेग थाना कोतवाली क्षेत्र मे 23.5 कि०ग्रा० गोमांस , एक लोहे की बांकी , दो लोहे का चाकू , एक लोहे की कुल्हाडी व गोमांस काटने का ठीहा ( गुटका ) भी बरामद हुआ था । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था , जिसमें 8 फरवरी को मौके से ही 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इस मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त मेराज पुत्र अब्दुल बारी निवासी मोहल्ला निगाही बेग थाना कोतवाली की गिरफ्तारी शेष थी । फरार अभियुक्त के ऊपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा 15000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसको बुधवार को निगाही बेग थाना कोतवाली से शहर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय ने अपने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कृष्णानन्द यादव, उप निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता और हेड कांस्टेबल रमेश तिवारी थाना कोतवाली शामिल रहे ।
Comments