गोली की आवाज से हड़कंप!..अज्ञात हमलावरों ने युवक को सीने में मारी गोली,गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जुलाई गुरुवार 18-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव मे गुरुवार की देर शाम एक युवक को उसके घर जाकर एक हमलावर ने उसके घर मे घुसकर गोली मार दी ।जिससे गांव में हड़कंप मच गया । आननफानन में परिजन घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही मुहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ,थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मिली जनकारी के अनुसार करीमुद्दीनपुर थाना के स्थानीय गांव में गुरुवार के देर शाम ज्ञानेंद्र राय उम्र 23 वर्ष को उसके घर पर बताया जा रहा है की गांव का ही एक आरोपी ने घर में जाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी हमलावर मौके की नजाकत देख फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि गोली किन परिस्थितियों में चला है ।इसका पता नहीं चल सका है घटना के बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।जहां हालत नाजुक बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि हमलावर आरो प्लांट चलाता है। जब वह घर आया तो वह लोग घर के अंदर थे । गोली की आवाज सुनाई देने पर लोग बाहर आए तो देख के ज्ञानंद को गोली लगी है और हमलावर भाग रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि किसी से घायल युवक के दुश्मनी नहीं थी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद अतर सिंह ने बताया कि गोली किस वजह से मारी गई है यह नहीं पता चल सका है ।परिजनों के अनुसार घायल को गोली सीना और पैर में लगी है।पुलिस जांच में जुटी हुई है
Comments