top of page
Search
  • alpayuexpress

गोली कांड के छः अपराधियों का लगा सुराग बहुत जल्द होगा एनकाउंटर!...नेवादा दुर्गविजय राय गोली कांड में

गोली कांड के छः अपराधियों का लगा सुराग बहुत जल्द होगा एनकाउंटर!...नेवादा दुर्गविजय राय गोली कांड में पुलिस ने अपनी कार्रवाई की तेज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना शादियाबाद क्षेत्र के ग्राम नेवादा दुर्गविजय राय में शाम के समय हुई मारपीट के दौरान चली गोली में शादियाबाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। और गोली कांड के छः अपराधियों का सुराग पुलिस को लग चुका है और बहुत जल्द पुलिस द्वारा अपराधियों का एनकाउंटर होना तय है, इस गोलीकांड की घटना को पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने बड़ी गंभीरता से लिया है ,घटना के बाद ही शादियाबाद पुलिस द्वारा अज्ञात छः व्यक्तियों पर घायल की पत्नी सरोज द्वारा 147,323,504,307,

धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु करवाई तेज हो गई है। घटना बृहस्पतिवार की शाम 6:00 बजे सुनील राम नेवादा दुर्गविजयराय अपने रिश्तेदारों के साथ कनुवान चट्टी से दवा लेकर घर वापस आ रहे थे ,कि जैसे ही सरकारी ट्यूबल नेवादा के पास पहुंचे जहां पर पहले से ही छः लोग बैठे थे। जो अचानक सुनील व उनके रिश्तेदारों से गाली गलौज करते हुए, मारने पीटने लगे जब सभी लोग चिल्लाने लगे तो उन्ही छः लोगों में से किसी एक व्यक्ति द्वारा सुनील को जान से मारने की नीयत से गोली चला दिए गोली सुनील के बाएं पैर के जांघ में लगी है । सूचना मिलने पर आसपास पड़ोस के लोग घायल अवस्था में पड़े सुनील को इलाज के लिए जखनिया ले गए जहां स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल गाजीपुर भेज दिया गया।

5 views0 comments

Comments


bottom of page