गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गोपीनाथ हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा!...मेडिकल कैंप का आयोजन, 650 मरीजों को मिला लाभ

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। गोपीनाथ हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर सलामतपुर में रविवार को नि:शुल्क चिकत्सा एवम् परामर्श मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।इस शिविर का उद्घाटन जौनपुर जनपद निवासी डॉ सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद के पति व बीएचयू प्रोफेसर डॉ एके द्विवेदी के द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस रिसर्च सेंटर के खुल जाने से लोगों को इलाज के लिए सहूलियत मिलेगी । मरीजों को गैर जनपद भटकना नहीं पड़ेगा । इस निःशुल्क चिकत्सा व परामर्श शिविर में महिलाओं से संबंधित रोग, मानसिक ,अनिद्रा ,तनाव चर्म रोग ,ब्लड प्रेशर, सुगर, पाइल्स ,खांसी अस्थमा घुटने का दर्द ,बाल रोग सहित अन्य रोगों का जांच किया गया । इस शिविर में 650 लोगों ने अपना निशुल्क जांच कराया । निशुल्क जांच शिविर में बीएचयू वाराणसी के प्रतिष्ठित चिकित्सक टीम डॉ एके द्विवेदी, डॉक्टर दीपा मिश्रा, डॉक्टर पीएस बयादगी, डॉ अजय पांडे ,डॉ पियस उपाध्याय ,डॉक्टर बी मुखोपाध्याय , डॉ अफजल अख्तर ,डॉ राजीव राय सहित चिकित्सक टीम के द्वारा मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया । गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट के संरक्षक राकेश तिवारी ,शिवम त्रिपाठी , डॉ सुधा त्रिपाठी, शुभम यादव, रामविलास दुबे, लालबाबू जगदंबा चौबे, उमेश मिश्रा, लाल बाबू, चंद्रप्रभासिंह ,राम सिंह कुशवाहा ,जागृति मिश्रा ,गजेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र राणा ,देवेंद्र नाथ ,मुन्नवर अली सहित सेंकड़ों लोग उपस्थित है
Opmerkingen