top of page
Search

गैबिपुर के खिलाड़ियों ने किया खेलो इंडिया मसाल रैली का जोरदार स्वागत

alpayuexpress

गैबिपुर के खिलाड़ियों ने किया खेलो इंडिया मसाल रैली का जोरदार स्वागत


आशीष सोनकर पत्रकार


सैदपुर/गाजीपुर:- खेलो इंडिया यूनिवर्षिटी गेम्स की जागरूकता मशाल रैली लखनऊ से चलकर बुद्धवार को गाजीपुर पहुंची , जनपद आगमन पर जिला प्रसाशन व कई खेल संघों ने कई स्थानों पर उक्त मशाल रैली का स्वागत किया । इस क्रम में देर सांम रैली जब सैदपुर छेत्र में पहुंची तो गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के करीब 70 ताईक्वांडो व बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने मसाल वाहन में सवार का भब्य स्वागत किया । एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह मसाल रैली प्रदेश के 4 महानगरों लखनऊ , नोएडा, गोरखपुर व वाराणसी में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया यूनिवर्षिटी गेम्स के लिए खिलाड़ियों को उत्साहित करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 7 मई को लखनऊ से रवाना किया था । रैली में खिलाड़ियों के साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी, बड़े बाबू सुदामा राम, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, हांकी कोच इंद्रदेव, जिला वुशू संघ के कोषाध्यक्ष डबलू कुमार , जिला क्वान की डो संघ के सयुंक्त सचिव बिपूज कुशवाहा उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से "गैबिपुर ग्राम प्रधान किशन कुशवाहा" इत्यादि लोग सम्लित थें ।

2 views0 comments

Комментарии


bottom of page