गैबिपुर के खिलाड़ियों ने किया खेलो इंडिया मसाल रैली का जोरदार स्वागत
आशीष सोनकर पत्रकार
सैदपुर/गाजीपुर:- खेलो इंडिया यूनिवर्षिटी गेम्स की जागरूकता मशाल रैली लखनऊ से चलकर बुद्धवार को गाजीपुर पहुंची , जनपद आगमन पर जिला प्रसाशन व कई खेल संघों ने कई स्थानों पर उक्त मशाल रैली का स्वागत किया । इस क्रम में देर सांम रैली जब सैदपुर छेत्र में पहुंची तो गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के करीब 70 ताईक्वांडो व बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने मसाल वाहन में सवार का भब्य स्वागत किया । एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह मसाल रैली प्रदेश के 4 महानगरों लखनऊ , नोएडा, गोरखपुर व वाराणसी में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया यूनिवर्षिटी गेम्स के लिए खिलाड़ियों को उत्साहित करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 7 मई को लखनऊ से रवाना किया था । रैली में खिलाड़ियों के साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी, बड़े बाबू सुदामा राम, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, हांकी कोच इंद्रदेव, जिला वुशू संघ के कोषाध्यक्ष डबलू कुमार , जिला क्वान की डो संघ के सयुंक्त सचिव बिपूज कुशवाहा उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से "गैबिपुर ग्राम प्रधान किशन कुशवाहा" इत्यादि लोग सम्लित थें ।
Комментарии