गैंगेस्टर के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी पर अब एमपी एमएलए कोर्ट से 13 जून को आएगा फैसला
- alpayuexpress
- May 20, 2023
- 2 min read
गैंगेस्टर के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी पर अब एमपी एमएलए कोर्ट से 13 जून को आएगा फैसला

⭕मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने अगली तारीख की पुष्टि की है।
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- करंडा थाना क्षेत्र के सुआआपुर के रहने वाले कपिलदेव सिंह की 2009 में हुई थी हत्या, जिसमे मुख्तार अंसारी 120 बी के तहत आरोपी थे,साथ ही 2009 में ही मीर हसन नाम के शख्स पर हत्या के प्रयास में 120 बी के तहत मुख्तार अंसारी आरोपी थे,जिला प्रशासन द्वारा दोनों मामले को लेकर मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंग चार्ट बनाकर न्यायालय में पेश किया था,मुख्तार अंसारी दोनों मूल मामले में बरी हो चुके है,कपिलदेव सिंह हत्याकांड में मुख्तार अंसारी 120 बी के तहत आरोपी था, मूल केस में मुख्तार अंसारी कोर्ट से बरी है,मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि 25 अक्टूबर 2005 से मुख्तार अंसारी लगातर जेल में बंद है

मुख्तार अंसारी के जेल में बंद रहते ये सब मामला दर्ज हुआ था
इससे पहले गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट से मुख्तार अंसारी को गैंगेस्टर के दो मामलों में हो चुकी है 10-10 साल की सजा,जबकि हत्या के प्रयास के एक मामले में इसी कोर्ट से मुख्तार अंसारी को बरी भी किया जा चुका है
गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ आज एमपी एमएलए कोर्ट से गैंगेस्टर के मामले में आज आने वाला फैसला टल गया है। अब गैंगेस्टर के मामले में 13 जून को फैसला आएगा। इस बात की जानकारी मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि 14 साल पहले 2009 में कपिल देव सिंह हत्याकांड और 2009 में ही मीर हसन के ऊपर जानलेवा हमला मामले के आधार पर मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था। गैंगस्टर एक्ट का यह केस गाजीपुर के करंडा थाने में दर्ज हुआ था। इस मामले में बीते 6 मई को भी सुनवाई पूरी हो चुकी है और मामले में कोर्ट ने 20 मई की तारीख तय की थी। लेकिन अब गैंगेस्टर मामले में 13 जून को फैसला आएगा। फिलहाल लियाकत अली ने बताया कि मुख्तार अंसारी 25 अक्टूबर 2005 से लगातार जेल में बंद है और जेल में बंद रहने के दौरान ये मामला दर्ज हुआ था।
Comments