गैंगस्टर पर हुई कुर्की की कार्रवाई!..गैंगेस्टर मामले में 25 लाख कीमत की सम्पत्ति कुर्क
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर।। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी मुर्तजा कुरैशी की 2514100 रुपये कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया। गैंगस्टर एक्ट की अभियुक्त मुर्तजा कुरैशी पुत्र स्वर्गीय सलीम कुरैशी निवासी कसाई मोहल्ला थाना जमानिया जनपद गाजीपुर के द्वारा अवैध रूप से संगठित अपराध में अर्जित किए गए धन से अपनी पत्नी मुन्नी बेगम के नाम से मौजा लोदीपुर खास तहसील जमानिया जनपद गाजीपुर में अर्जित की गई संपत्ति- आरजी संख्या 43 रकबा 0.044 में से 126.66 वर्ग मीटर अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी बेगम के नाम से 17 मार्च 2017 को क्रय की गई जमीन पर बने मकान जिसकी बाजारू कीमत 2514100 रु है। जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश पर थाना गहमर कुर्की 2023 दिनांक 29.01.2023 कुर्की आदेश अंतर्गत 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 विरुद्ध गैंग के सदस्य मुर्तजा कुरेशी पुत्र स्वर्गीय सलीम कुरेशी निवासी कसाई मोहल्ला थाना जमानिया जनपद गाजीपुर के क्रम में कुर्की की कार्यवाही की गई।
Yorumlar