गैंगस्टर एक्ट में वांछित!..दस हजार का इनामिया बदमाश स्थानीय पुलिस के हत्थे चढ़ा।
- alpayuexpress
- Jul 28, 2023
- 1 min read
गैंगस्टर एक्ट में वांछित!..दस हजार का इनामिया बदमाश स्थानीय पुलिस के हत्थे चढ़ा।

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर । भांवरकोल गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस हजार के इनामिया बदमाश स्थानीय पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने गिरफ्तार कर वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस सम्बन्ध में प़भारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार को अपने हमराहियों के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमणशील था। इसी बीच सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस हजार रुपए का इनामिया अपने घर पर मौजूद हैं। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विनय कुमार गा़म इंग्लिशपुर थाना नोनहरा का निवासी है। वह काफी पूर्व से गोकशी में लिप्त है।उसके खिलाफ कासिमाबाद सहित स्थानीय थाने में कई मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में सतेन्द्र कुमार राय, देवेन्द्र सिंह, सुभम सिंह,सूर्यप़काश, मनोज यादव, पि़यंका, पूजा गौतम आदि शामिल रहे।
Comments