गैंगरेप का शिकार हुई युवती!...पीड़िता के बयान के पर दो आरोपितों पर हुआ मुकदमा दर्ज, दोनों युवक गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बीते शुक्रवार को तड़के सुबह दो युवकों ने एक किशोरी के साथ किया दुष्कर्म। वहीं पीड़िता ने जब अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को बताया तो परिजन सुनकर अवाक रह गए और किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म की घटना का सूचना देने थाने पहुंचे इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पीड़िता के अनुसार वह बीते शुक्रवार को तड़के सुबह शौच करने के लिए खेत में गई हुई थी इस दौरान दो की संख्या में युवक आए और उसे जबरिया खींचकर ले गए बाद में उन्होंने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म भी किया और फरार हो गए । इस घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना से परिजनों को अवगत कराया इसके बाद घटना की जानकारी होते ही पीड़िता के परिजन अवाक रह गए और इस संबंध में पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । इस संबंध में मरदह थानाध्यक्ष ओमकार तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपित दोनो युवकों को महाहर धाम गेट से गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Comments