top of page
Search
alpayuexpress

गुणवत्तापूर्ण मरम्मत न किये जाने पर जिलाधिकारी का कड़ा एक्शन!...शहर में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने वाली

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


गुणवत्तापूर्ण मरम्मत न किये जाने पर जिलाधिकारी का कड़ा एक्शन!...शहर में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने वाली ठेकेदार फर्म पर मुकदमा दर्ज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पिछले कई सालों से शहर में चल रहे सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। जिसके कारण शहर की सड़को की खुदाई किये जाने के बाद गुणवत्तापूर्ण मरम्मत न किये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ा एक्शन लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यदायी फर्म पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। जल निगम निर्माण खण्ड-नगरीय के प्रभारी अधिशासी अभियन्ता सत्येंद्र कुमार की दी गई तहरीर में बताया गया है कि मेसर्स सतीश कुमार एण्ड कम्पनी डी-474, गोविन्दपुरम्, गाजियाबाद के माध्यम से सीवर लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है। इस फर्म द्वारा अनुबन्ध के अनुरूप शतप्रतिशत सीवर लाइन डालने का कार्य पूर्ण करा दिया गया परन्तु सीवर लाइन डालने के बाद सडक पुर्नस्थापना का कार्य नहीं किया गया है। साथ ही सीवर लाइन बिछाये जाने में प्रयोग की गयी सामग्री की गुणवत्ता पूर्ण न होने के कारण पीजी कालेज चौराहा से पुलिस लाईन की तरफ जाने वाली सड़क पर खुदाई वाले स्थान पर सड़क बैठ गयी। इसके अतिरिक्त कई स्थानो पर सड़क बैठने की सूचना प्राप्त हो रही है। इससे स्पष्ट है कि ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया है, जिसके कारण सीवर लाईन वाली सडक जगह-जगह बैठ रही है। उक्त दोनो अनुबन्धों के अन्तर्गत ठेकदार /फर्म को बिटुमिन रोड - 47075.34 वर्ग मीटर सीसी रोड 46441.89 वर्ग मीटर इण्टरलाकिंग रोड- 44107.80 वर्ग मीटर एवं बीओई रोड-15691.20 वर्ग मीटर काटी गयी, सड़क के पुर्नस्थापन का कार्य किया जाना है। बताया कि पीजी कालेज चौराहे से आदर्श बाजार एवं आदर्श बाजार से एसपी आवास होते हुए दुर्गा मन्दिर तक की सड़क पर फर्म द्वारा कराये गये बिटुमिन कार्य के सापेक्ष रोड- 1510 वर्ग मीटर एवं सीसी रोड 49 वर्ग मीटर क्षतिग्रस्त पाया गया। अनुबन्ध के अनुसार बिटुमिन रोड एवं सीसी रोड मरम्मत पर व्यय धनराशि रू 2990537 की लोक सम्पत्ति की क्षति की गई है तथा संविदा के वैध शर्तों का पालन नही किया गया है। फर्म द्वारा सड़क निर्माण में प्रयोग की गयी सामग्री की गुणवत्ता मानक विहीन होने के कारण जगह-जगह सड़क के टूटने से राहगीरों एवं वाहन चालकों का आवागमन प्रभावित हुआ तथा उनका जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ। सड़क के टूटने के कारण आये दिन दुर्घटना घटित होने की भी शिकायते प्राप्त होती रही है। उन्होंने बताया कि मानक के विपरीत सीवर लाईन बिछाने के पश्चात सड़क के पुनर्निर्माण में प्रयोग की गयी सामग्री मानक विहीन होने, शासकीय धनराशि के दुरूपयोग करने, शहर वासियों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त करने तथा सडक टूटने के करण हो रही दुर्घटनाओं के बाबत ठेकेदार फर्म के स्वामी सतीश कुमार तथा फर्म से सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है।

0 views0 comments

Comments


bottom of page