सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गिरफ्तार शातिर अपराधी पर कई मामले हैं दर्ज!...तमंचा-कारतूस सहित नकदी व मोबाइल पुलिस ने किया बरामद
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात गश्त के दौरान कस्बा से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा-कारतूस के साथ ही नकदी और मोबाइल बरामद किया। अभियुक्त का चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैदपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक हैदर अंसारी रात में हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर के सूचना पर कस्बा से एक बदमाश को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर-09 राजीव नगर निवासी अरमान है। इसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस के साथ ही एक मोबाइल और 2630 नकदी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ हेड कांस्टेबल अरविन्द मौर्या, कांस्टेबल बृजेश पटेल, कांस्टेबल राजू कुमार और कांस्टेबल प्रमोद सिंह शामिल थे।
Comments