top of page
Search
alpayuexpress

गाज़ीपुर के चार कलाकारों का हुआ चयन!..1008 कलाकारों के साथ श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के

गाज़ीपुर के चार कलाकारों का हुआ चयन!..1008 कलाकारों के साथ श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने प्रस्तुति का मिलेगा अवसर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु अंतर्राष्ट्रीय संस्था ओमकारम् के तत्वाधान में गाजीपुर में ‘‘राम रमैया‘‘ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के विजन लोकल फाॅर वोकल को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में चले आडिशन में कई जनपदों से 10 वर्ष से 50 वर्ष तक के कलाकारों का आडिशन हुआ। इसी के तहत गाज़ीपुर से 12 कलाकारों को चयनित किया गया था। जिन्हें बीते 14 मई भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा के साथ मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिला। जिसमें से 4 कलाकारों का चयन राष्ट्रीय मंच के लिए हो गया है। जिन्हे पूरे देश के 121 लाइव कंसर्ट करने के बाद 1008 कलाकारों के साथ श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। इस बात की जानकारी देते हुए ग़ाज़ीपुर जनपद के महासचिव शिवम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया की स्वयं अनूप जलोटा ने चारो चयनित प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की है, जिसमें पहले स्थान पर बनारस की दिव्या, दूसरे स्थान पर रेवतीपुर की शाम्भवी, तीसरे स्थान पर तुलसी सागर के सौरभ तथा चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से चंदननगर रौज़ा की शिवानी और देवकठिया जंगीपुर के विजय का चयन हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नबारुन चटर्जी ने चयनित पांचों प्रतिभागियों को बधाई दिया एवं आगे के कार्यक्रमों के लिये शुभकामना दिया है।

2 views0 comments

Comentários


bottom of page