गाज़ीपुर एसपी ने वृद्धाश्रम में बाटी खुशियां!... बृद्धजनों के खिल गए चेहरे,मिला एसपी को आशीर्वाद
- alpayuexpress
- Nov 13, 2023
- 1 min read
गाज़ीपुर एसपी ने वृद्धाश्रम में बाटी खुशियां!... बृद्धजनों के खिल गए चेहरे,मिला एसपी को आशीर्वाद

रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिपावली के त्यौहार को देखते हुए सपरिवार वृद्धाश्रम में जाकर बृद्धजनों के बीच में एसपी ने खुशियां बाटी,इसी क्रम में दिनांक 11 नवंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत, सपरिवार छावनी लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा वृद्धाश्रम जाकर बृद्धजनों के साथ दीपावली पर्व मनाया गया

तथा उन्हें त्यौहार की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के शाल,मोमबत्ती,मिठाई,फल इत्यादि उपहार स्वरूप उन्हें भेंट किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सपरिवार, क्षेत्राधिकारी नगर,थानाध्यक्ष कोतवाली तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थें।
Commentaires