गाज़ीपुर एसपी का लापरवाह दरोगा बना थप्पड़ बाज!... पुलिस लाइन की शोभा बढ़ाने के बजाय थानाध्यक्ष पद को कर रहा है कलंकित
⭕मूछ मुंडा बना थप्पड़ बाज:- बिरनो थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने ग्राम प्रधान सुरेश यादव को मारा थप्पड़,जनप्रतिनिधियों का आक्रोश देख मांगी माफी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाज़ीपुर एसपी का लापरवाह दरोगा ग्राम प्रधान को थप्पड़ मारने से चर्चा में आया है, इस थानाध्यक्ष के कारनामे की अगर मैं बात कहूं तो ऐसे मनबढ़ और झूठे थानाध्यक्ष की तो गलत नहीं होगा ,जो आदमी अपने कार्यालय में रहकर कहता है कि मैं कार्यालय में नहीं हूं तो इससे बड़ा क्या प्रमाण क्या चाहिए ,अब तो ऐसे लगता है की शासन प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान सहित आम नागरिकों को एक यूनिफॉर्म देना चाहिए जिससे थानाध्यक्ष को पता चल सके कि किसको थप्पड़ मारना है और किसको थप्पड़ नहीं मारना है
वाह रे गाज़ीपुर एसपी...
ऐसे लापरवाह थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन की शोभा बढ़ानी चाहिए उसे बिरनो थाने का थानाध्यक्ष बना दिया गया है जिससे थानाध्यक्ष पद सहित पुलिस की गरिमा कलंकित हो रही है आपको बताते चले की क्या है पूरा मामलाबीते गुरूवार को बिरनो थानाध्यक्ष ने कर दिया ऐसा काम जिसके बाद मांगनी पड़ी माफी बता दें कि बिरनो थानाध्यक्ष की ऐसी करतूत की जन प्रतिनिधि हुए अपमानित, थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान को जड़ा थप्पड़ दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने लगाए थानाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे थानाध्यक्ष को बर्खास्त करो थानाध्यक्ष चोर है जैसे नारों से पूरा थाना परिसर गूंज उठा अचानक हुए इस माहौल से पूरा का पूरा थाना परिसर ही नहीं बल्कि थाना परिसर के बाहर भी काफी भीड़ जमा हो गई मिली।जानकारी के अनुसार जंगीपुर थाना क्षेत्र के चकताजुद्दीन ( ब्रह्मस्थान) के ग्राम प्रधान सुरेश सिंह यादव बिरनो थाना क्षेत्र के मर्दापुर गांव में हुए अपने रिश्तेदारी में मारपीट के मामले पर बात करने के लिए बिरनो थाना में आए हुए थे घंटों इंतजार करने के बाद अपने कमरे से बाहर निकले थानाध्यक्ष और क्षेत्र भ्रमण के लिए गाड़ी में जाकर बैठने लगे तभी ग्राम प्रधान सुरेश सिंह यादव थानाध्यक्ष के पास पहुंचे और अपनी बात बतानी चाहि तभी अचानक थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया इतना ही नहीं नेता बनते हो , गलत पैरब्बी करने आते हो ,गलत लोगों का साथ देते हो इन सब बातों को कहते हुए ग्राम प्रधान के ऊपर एक दो थप्पड़ और जड़ दिए इसके बाद भाग कर थाना परिसर से बाहर आए ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों को जानकारी दी ग्राम प्रधान की पिटाई थानाध्यक्ष की दबंगई की चर्चा ज्यों ही अन्य ग्राम प्रधानों को लगी वह बिरनो थाना परिसर में कुछ ही मिनट में पहुंचने लगे इसके बाद मौके को भांप कर थानाध्यक्ष गाड़ी में बैठकर क्षेत्र में निकल गए इधर थप्पड़ खाए ग्राम प्रधान न केवल मामले में आक्रोशित ग्राम प्रधान लगभग 50 की संख्या में थाना परिसर में पहुंचे और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलवाने की मांग करने लगे इसके बाद माहौल को बिगड़ता देख जानकारी मिलते ही बिरनो थानाध्यक्ष वापस थाने पर आए और ग्राम प्रधानों को समझाने बुझाने की कड़ी मशक्कत करने के बाद अपने थानाध्यक्ष कार्यालय में लेकर गए इसके बाद घंटो चले बहस के बीच थानाध्यक्ष ने अपने गलती को स्वीकार करते हुए सबके सामने माफी मांगा और कहा कि इस पद पर या इस विभाग में मेरा एक लंबा कार्यकाल है और यह एक मात्र हादसा है किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ यह तो मैं नहीं बता सकता लेकिन मुझे खेद है ।लेकिन मौजूद ग्राम प्रधान सिर्फ माफी तक मांग लेने से संतोष नहीं करते हुए दिखाई दिए ग्राम प्रधानों ने तो इतना तक कहा कि क्या ग्राम प्रधान भी अब लोगो लगा कर आएगा जिससे यह समझ जा सके कि यह ग्राम प्रधान है और उनके साथ थानाध्यक्ष या पुलिस विभाग के लोग अच्छा व्यवहार करेंगे इस संबंध में पीड़ित ग्राम प्रधान सुरेश सिंह यादव ने कहा कि थानाध्यक्ष का रवैया पूरी तरह से घमंडियों जैसा है मेरे द्वारा सिर्फ अपनी बातों को रखा गया लेकिन वह पता नहीं किस बात से खार खाए हुए थे कि मेरे ऊपर थप्पड़ बरसाने लगे मैं ग्राम प्रधान हूं मुझे जनता ने चुना है लेकिन आज थानाध्यक्ष के रवैया से हम बेहद दुखी हैं। वही ग्राम प्रधान के साथ हुए इस घटना की जानकारी होती ही प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव उर्फ जोगी मौके पर पहुंचे और उन्होंने थानाध्यक्ष को खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के साथ थानाध्यक्ष का ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है हम लोग शुक्रवार को पुलिस कप्तान से मिलकर थानाध्यक्ष के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करेंगे।इस मौके पर प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधानों में जिला कार्यकारी अध्यक्ष सचिंद्र नाथ सिंह लल्लन,प्रधान संघ जिला महासचिव विनोद गुप्ता, जिला सचिव शशिधर यादव, अभिमन्यु सिंह मन्नू, आकाश राजभर, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र यादव उर्फ पप्पू, धर्मेंद्र शर्मा, नागेंद्र कुशवाहा ,राम नवल यादव ,अवधेश यादव ,धनंजय प्रजापति, शिवकुमार यादव, दुर्गविजय राजभर ,कार्तिक राम, गंगाराम, उमा यादव ,उमाशंकर यादव अब्दुल मन्नान सूर्य देव भारती सहित अन्य ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मटरु यादव और जिला पंचायत सदस्य महेश यादव मौजूद रहे।
Bình luận