top of page
Search
alpayuexpress

गाजीपुर में भ्रष्टाचार रुकने का नहीं ले रहा नाम!..प्रधानमंत्री आवास योजना 15 से वसूली 20 हजार की वसूली

गाजीपुर में भ्रष्टाचार रुकने का नहीं ले रहा नाम!..प्रधानमंत्री आवास योजना 15 से वसूली 20 हजार की वसूली


⭕मनरेगा में कार्यों में जमकर गोलमाल,बिना काम कराए ही उतर जाता है। पैसा


अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां कासिमाबाद ब्लॉक फिर एक बार सुर्खियों में आप बता दे की कासिमाबाद ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा सम्मनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान के द्वारा सचिव और वीडियो के नाम पर 15 से 20000 रुपए वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। इससे पहले भी कासिमाबाद ब्लॉक चर्चाओं का केंद्र बना रहा है कासिमाबाद ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा कागदीपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना में वसूली का मामला प्रकाश में आया था जिसको संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए तत्काल से सचिव को सस्पेंड कर दिया था इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास योजना में वसूली का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

वही ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना आ जाने के बाद सचिव और वीडियो का डर दिखाकर ग्राम प्रधान की ओर से वसूली की जाती है नाराज ग्रामीणों ने इस दौरान प्रधान के मुर्दाबाद के नारे भी लगे वहीं मनरेगा काम की बात करें तो मनरेगा काम केवल कागजों में ही सिमट कर रह गया धरातल पर चक रोड पर मिट्टी भी नहीं पड़ी और कागज में पैसा उतर गया फिलहाल इस मामले मैं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page