गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गाजीपुर में पहली बार लेजर सर्जरी से होगा ऑपरेशन

सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल में लेजर का प्रयोग कर बवासीर, नासूर, भगंदर, पाइलोनिडल साइनस का होगा ऑपरेशन - डॉ. राजेश सिंह

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं । जहां सिंह लाइफ केयर हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर के प्रबंध /निदेशक व प्रसिद्ध सर्जन डॉ. राजेश सिंह ने आज दिन सोमवार को बताया कि जिले में पहली बार विश्वस्तरीय लेजर सर्जरी द्वारा बवासीर, नासूर, भगंदर, पाइलोनिडल साइनश के ऑपरेशन हमारे यहां सफलतापूर्वक किये जा रहे है। जो लेजर द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा बिना किसी चीर- फाड़ के बहुत ही कम दर्द व कम ब्लीडिंग के जरिए , यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया जा रहा है ।जिसमें तुरंत उपचार और जल्द आराम के फार्मूले पर यह ऑपरेशन की पद्धति बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है। जिसमें उन्होने बताया कि उचित मूल्य पर यह ऑपरेशन हमारे हास्पिटल में किये जा रहे है। उन्होने कहा कि लेजर की व्यवस्था होने से जनपद के मरीजो को काफी सहूलियत मिलेगी । क्योंकि बाहर जाने पर यहां से अधिक पैसा और समय खर्च करना पड़ता है।
Commentaires