नगसर/दिलदारनगर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गाजीपुर में ऑपरेशन लंगड़ा जारी!...पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहे अपराधी को मुठभेड़ के दौरान लगी गोली,अपराधी हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर के द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में जनपद में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में थाना नगसर पुलिस के द्वारा भी, नगसर रेलवे क्रॉसिंग के पास बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी। करीब 10 बजकर 30 मिनट पर रात्रि एक अज्ञात बाइक सवार अपराधी तेज गति से आ रहा था, जिसे चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो अपराधी के द्वारा रफ्तार बढ़ाकर पुलिस को गाली देते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिलदारनगर की तरफ भागने लगा ,घटना पर प्रतिक्रिया दिखाते हुए इसकी सूचना थानाध्यक्ष नगसर द्वारा कंट्रोल रूम को देते हुए अपराधी का पीछा किया गया, कन्ट्रोल रूम की सूचना पर, दिलदारनगर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील स्वाट टीम व थाना दिलदारनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रकसहा मोड़ पर बदमाश की घेराबंदी की गयी अपने को घिरा हुआ देखकर बदमाश के द्वारा पुलिस टीम पर पुनः फायर कर दिया गया। बदमाश की फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग से उक्त बदमाश जिसका नाम जितेंद्र कुमार है, को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। घायल अपराधी को सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। प्राथमिक पूछताछ से अभियुक्त का नाम जितेंद्र कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी ग्राम गरथहां थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी ज्ञात हुआ जो की थाना दिलदारनगर के मु0अ0सं0 144/22 अंतर्गत धारा 411/413/414/420 IPC में वांछित तथा 25000 रुपए का इनामशुदा अपराधी है। बदमाश अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जांच व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments