गाजीपुर महिला अस्पताल का कारनामा!...डाक्टरों की लापरवाही के चलते प्रसूता की हुई मौत,परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
- alpayuexpress
- Apr 30, 2024
- 1 min read
गाजीपुर महिला अस्पताल का कारनामा!...डाक्टरों की लापरवाही के चलते प्रसूता की हुई मौत,परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां इलाज मे लापरवाही से महिला की मौत का मामला सामने आया है।मामले मे मृतका के परिजनों ने डाक्टरों पर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाया है।मामला गाजीपुर महिला अस्पताल का है।पीड़ित परिजनों का आरोप है कि आपरेशन के बाद डाक्टरो की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हुई है।आरोप है कि आपरेशन के बाद किसी डाक्टर ने प्रसूता को अटैंड नही किया।जबकि उसकी हालत बिगड़ती रही,और परिजन बार बार डाक्टरों से महिला को देख कर इलाज करने की फरियाद करते रहे।ऐसे मे डाक्टरों की लापरवाही से महिला की जान चली गयी।

बताया जा रहा है कि सुहवल क्षेत्र के ढढ़नी गांव के रहने वाले सन्तोष ठाकुर ने अपनी गर्भवती पत्नी आशा को डिलेवरी के लिये जिला महिला अस्पताल मे भर्ती कराया।महिला का आपरेशन के जरिये डिलेवरी की गयी।आपरेशन के बाद महिला की तबियत खराब होने लगी।जिस पर परिजनों ने डाक्टरों से उचित इलाज की गुहार लगायी।लेकिन लापरवाह डाक्टरों ने मरीज को देखना भी गवारा नही किया।ऐसे मे मरीज की हालत बिगड़ती रही,और महिला की मौत हो गयी।इस मामले मे परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कालेज के प्राचार्य से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
Comments