गाजीपुर दौरे पर सीएम योगी ने कहा!...1100 करोड़ की परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी,अब माफिया मुक्त बन चुका है गाजीपर
- alpayuexpress
- Jun 24
- 2 min read
गाजीपुर दौरे पर सीएम योगी ने कहा!...1100 करोड़ की परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी,अब माफिया मुक्त बन चुका है गाजीपर

सुभाष कुमार पत्रकार
जून मंगलवार 24-6-2025
गाज़ीपुर:-खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजीपुर के दौरे पर रहे, और इस दौरे के दौरान उन्होंने जनपद के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल और राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत के अलावा जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह भी मौजूद रहीं। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर आज दोपहर गाजीपुर पुलिस लाइन में उतरा, जहां सबसे पहले उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया, जो महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे गाजीपुर के राइफल क्लब स्थित कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचा, जहां उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजीपुर अब पहचान के संकट से बाहर निकल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 1100 करोड़ की परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं या निर्माणाधीन हैं।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की दिशा में काम युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता में कोई समझौता न करने के निर्देश भी दिए।
सीएम योगी ने यह भी जानकारी दी कि हाल ही में पूरी हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गाजीपुर के 1534 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उन्होंने गाजीपुर के युवाओं और उनके परिवारों को बधाई दी।
इसी के साथ उन्होंने अंधऊ-चौकिया बाईपास के प्रस्ताव को स्वीकृति दी, और कहा कि इससे गाजीपुर शहर में यातायात की बड़ी समस्या का समाधान होगा।
चितनाथ घाट से कलेक्टर घाट तक एक नए कॉरिडोर के प्रस्ताव पर भी डीपीआर मंगवाने और शीघ्र कार्रवाई की बात उन्होंने कही।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि गाजीपुर अब माफिया मुक्त जनपद बन चुका है, और प्रशासनिक स्तर पर राजस्व मामलों का निस्तारण तेजी से मेरिट के आधार पर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे और शक्तिनगर तक जोड़ने की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूरे पूर्वांचल को एक नई कनेक्टिविटी और विकास की दिशा मिलेगी।
अंत में मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि गाजीपुर अब आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के नए मानकों के साथ एक नई पहचान की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अगली बार जब वे गाजीपुर आएंगे, तो यहां की जनता को बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके उपहार देंगे।
Comentários