top of page
Search
alpayuexpress

गाजीपुर जिले की 15 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिला प्रमोशन!...बनीं मुख्य सेविका

गाजीपुर जिले की 15 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिला प्रमोशन!...बनीं मुख्य सेविका


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अब शासन के निर्देश पर प्रमोशन देने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में गाजीपुर की 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्य सेविका पद पर प्रोन्नत करते हुए उनसे आईसीडीएस पोर्टल पर जनपद का विकल्प देने के लिए 26 और 27 मई को जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि शासन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन को लेकर निर्देश आया था। जिस के क्रम में 62 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पूरा डिटेल वेरिफिकेशन करने के बाद शासन को भेजा गया था। जिसमें शासन ने कार्यवाही करते हुए जखनियां, रेवतीपुर, मनिहारी, सैदपुर और बिरनो परियोजना के कुल 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चुना गया है। उनका चयन कर उनसे जनपद विकल्प के लिए आईसीडीएस पोर्टल पर विकल्प भरने हेतु निर्देश दिया गया कि आगामी 26 और 27 मई को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जनपद विकल्प भरें। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का इस तरह से शासन स्तर पर प्रमोशन होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में प्रमोशन के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और उनके कार्यों में गुणवत्ता आने की भी उम्मीद जताई। बताया कि जखनियां परियोजना से सविता देवी, देवी यादव, सुषमा सिंह, विमला सिंह, इंदिरा देवी, राधिका देवी, लीलावती देवी, रेवतीपुर परियोजना से गायत्री देवी, मनिहारी परियोजना से शीला देवी, गीता यादव, शांति देवी, कंचन देवी ,सैदपुर परियोजना से ललिता कुमारी, आशा देवी और बिरनो परियोजना से बिंदु देवी का चयन मुख्य सेविका के लिए किया गया है। जिन्हें आगामी 26 और 27 मई को जनपद विकल्प के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपना जनपद विकल्प भरना है।

3 views0 comments

Commenti


bottom of page