top of page
Search
  • alpayuexpress

गाजीपुर के सपा विधायक ने दिया बड़ा बयान: जैकिशन साहू बोले- अपराधी नहीं है शाइस्ता परवीन और अफशा अंसा

गाजीपुर के सपा विधायक ने दिया बड़ा बयान: जैकिशन साहू बोले- अपराधी नहीं है शाइस्ता परवीन और अफशा अंसारी


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाज़ीपुर:- यूपी पुलिस जहां अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की खोज में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सपा के विधायक जैकिशन साहू ने दोनों को क्लीन चिट दे दी है।

उनका बयान अब सुर्खियों में है। शुक्रवार को अफशा अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ, दूसरी तरफ विधायक ने बड़ा बयान दे दिया।

सपा विधायक जैकिशन साहू ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि शाइस्ता परवीन और अफशा अंसारी अपराधी नहीं है।

इन लोगों को घसीटा जा रहा है,तो इसे राजनीति नहीं तो क्या यज्ञ और हवन कहेंगे। विधायक के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है।

गाजीपुर सदर से विधायक हैं जैकिशन

जैकिशन साहू गाजीपुर सदर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। इससे पहले भी वे कई बार चर्चा में आ चुके हैं। अबकि अतीक और मुख्यतार की पत्नियों को लेकर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में है। बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की तालाश में पुलिस लागातार दबिश दे रही है। इतना ही नहीं अफशा अंसारी पर घोषित पच्चीस हजार का इनाम बढ़ाकर पच्चास हजार कर दिया गया है। एक दिन पूर्व मऊ पुलिस की टीम ने गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर अफशा अंसारी की तालाश में छापेमारी भी की थी।

1 view0 comments

Comments


bottom of page