top of page
Search
  • alpayuexpress

गाजीपुर के बार एसोसिएशन में बने!...पुस्तकालय व वाचनालय का हुआ शिलान्यास भवन का हुआ लोकार्पण

गाजीपुर के बार एसोसिएशन में बने!...पुस्तकालय व वाचनालय का हुआ शिलान्यास भवन का हुआ लोकार्पण


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर के सिविलि बार एसोसिएशन कक्ष में एमएलसी विद्यासागर सोनकर के विधायक निधि से पुस्तकालय व वाचनालय के शिलान्यास के अलावा 10 लाख रूपए की धनराशि से ऊपरी मंजिल पर बनाए गए भवन का लोकार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने शिलापट्ट से पर्दा हटाकर किया। कहा कि अधिवक्ता समाज के बुद्धिजीवी वर्ग में से एक होते हैं। उन पर समाज में न्याय व्यवस्था से जुड़ी संवेदनशील जिम्मेदारियों का बड़ा दायित्व होता है। कहा कि न्याय व्यवस्था से जुड़े लोगों की सुविधा के लिए जो भी जरुरत होगी, उसको सरकार प्राथमिकता से पूरी करेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राय ने विभिन्न जरुरतों पर ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही अधिवक्ताओं के लिए नये भवन व रजिस्ट्री कार्यालय को कचहरी परिसर में लाने की मांग की। इस मौके पर रामपूजन सिंह, धीरेन्द्र सिंह, जयसूर्या भट्ट, देवी प्रसाद राय, सुमित तिवारी, सुरेश सिंह, चन्द्रबली राय, आत्मा यादव, सिद्धनाथ राय, गोपाल राय, शशिकान्त शर्मा, नीतीश दूबे, सुरेश बिंद आदि रहे। संचालन रतन श्रीवास्तव ने किया।

2 views0 comments
bottom of page