top of page
Search
alpayuexpress

गाजीपुर की बेटी!..डा• संगीता बलवंत ने राज्यसभा में उठाया,नंदगंज चीनी मिल को फिर से शुरू करने की मांग

गाजीपुर की बेटी!..डा• संगीता बलवंत ने राज्यसभा में उठाया,नंदगंज चीनी मिल को फिर से शुरू करने की मांग


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


अगस्त सोमवार 5-8-2024

गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर आज सदन में फिर गूंजी गाजीपुर की आवाज जनपद गाजीपुर में वर्षो से बंद नंदगंज चीनी मिल को पुनः प्रारम्भ करने के लिए राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने आवाज उठाई। राज्यसभा सांसद ने केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में पटेल आयोग की संस्तुति के बाद 1978 में नंदगंज के ग्राम सिहोरी में सरकारी चीनी मिल की स्थापना की गई थी और लगभग 19 वर्षो तक चली इस चीनी मिल से प्रतिवर्ष लगभग 12 लाख कुंतल गन्ने से चीनी बनाई जाती थी जिससे उस समय के बेरोजगारों को रोजगार के सुअवसर प्राप्त हुए और गन्ना किसान खुशहाल और समृद्ध थे उस समय गाजीपुर जनपद के आसपास के जनपदों के किसानों ने भी गन्ना उत्पादन पर जोर दिया था और खुशहाल थे। किन्हीं कारण बस 1997 में इस चीनी मिल को बंद कर दिया गया जिससे गन्ना किसानों में मायूसी छा गई और हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए। राज्यसभा सांसद ने अपनी बातो को सदन में रखते हुए नंदगंज चीनी मिल को पुनः स्थापित करने या किसी अन्य रोजगार दायक योजना को स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की।

6 views0 comments

Comments


bottom of page