गाजीपुर का फर्जी एसपी!...निर्माण के नाम पर कर रहा है चंदे का कारोबार

अमित उपध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:-साइबर अपराधियों ने अपना मकड़जाल इस कदर फैला दिया है की अगर व्यक्ति सावधान ना रहे तो बहुत बड़े नुकसान में पड़ सकता है
एक ओर ऑनलाइन सुविधा ने देश में क्रांति ला दी है तो दूसरी तरफ उसी ऑनलाइन सुविधा ने मुसीबत के द्वार खोल दिए हैं ऑनलाइन फ्रॉड अपराधियों के लिए बहुत ही सुविधाजनक तरीका है लोगों को गुमराह करके उनकी मेहनत की पूंजी को हासिल कर लोगो को बर्बाद कर ने में बहुत ही कम समय लगता है,ताजा मामले गाजीपुर जिले से हैं जहां पर साइबर अपराधियों ने गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह के नाम पर राम मंदिर निर्माण के नाम पर किसी प्रधान या व्यक्ति से 5100 रूपए चंदे की मांग की, और गांव के लोगों को भी 5100 रूपए चंदा देने के लिए कहे,जब उस व्यक्ति को यह फर्जी एसपी द्वारा चंदा मांगने का मामला गोलमाल लगा तो वह उस ऑडियो रिकॉर्डिंग को किसी के माध्यम से पुलिस विभाग तक पहुंचा दिया उसके बाद पुलिस विभाग में एक हड़कंप सा मच गया और पुलिस विभाग ने मीडिया सेल के माध्यम से एक सूचना प्रसारित कर लोगों को सावधान करते हुए अपील की व जागरूक किया कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस विभाग या एसपी के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है तो वह इस मामले को अपनी नजदीकी थाने में दर्ज करवाएं और उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाएं ताकि पुलिस उन अपराधियों को पकड़ कर नियमानुसार कार्यवाही कर सके
Comentarios