गाजीपुर का गौरव!...अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज ने बिरनो एसओ को किया सम्मानित
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो एसओ राजेश बहादुर सिंह को अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के सीनियर क्राईम रिपोर्टर आदित्य कुमार ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
आपको बताते चलें कि बिरनो एसओ राजेश बहादुर सिंह का इससे पहले रेवतीपुर थाने व बरेसर थाने की कमान संभाल चुके हैं।
बिरनो थाने की कमान जब से संभाले हुए हैं तबसे लागातार खुलासा करते आ रहे हैं। अभी हाल ही में चौबीस घंटे के अंदर ही एक केस का खुलासा किये है।
सीनियर क्राईम रिपोर्टर आदित्य कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के द्वारा कुछ थानेदारों को उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने का काम किया जा रहा है
Comments