top of page
Search
  • alpayuexpress

गाजीपुर कांग्रेस के जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि

गाजीपुर कांग्रेस के जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस ने शहीद दिवस के रूप में जिले भर में कई स्थानों पर मनाया। इसी क्रम में गाजीपुर के जिला कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पूर्व प्रधानमंत्री के योगदानों को याद किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष साहबलाल यादव ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने भारत को आईटी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। कहा कि उनकी ही देन है कि आज भारत के लगभग हर व्यक्ति के पास मोबाइल है। भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने की उनकी ही सोच थी। कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य देश के तरक्की में मील के पत्थर हैं। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको याद किया गया। इस मौके पर संदीप विश्वकर्मा, डॉ. जनक कुशवाहा, राजेश विश्वकर्मा, महेंद्र कुशवाहा आदि रहे।

1 view0 comments
bottom of page