- alpayuexpress
गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने किया थाना करंडा का औचक निरीक्षण
करण्डा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने किया थाना करंडा का औचक निरीक्षण

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर।रविवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह महोदय द्वारा थाना करंडा का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सीसीटी एनएस, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय,मेस,बैरक तथा थाने पर हो रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा अपराध एवम् अपराधियों से संबंधित जानकारी संबंधित थाना प्रभारी से ली गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण महोदय भी मौजूद थें।