गाजीपुर,आजमगढ़ राजमार्ग पर अचानक!..सांड से टकराई वाहन पांच लोग हुवे घायल
- alpayuexpress
- Nov 24, 2023
- 1 min read
गाजीपुर,आजमगढ़ राजमार्ग पर अचानक!..सांड से टकराई वाहन पांच लोग हुवे घायल

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना के हृदयपुर गांव निवासी त्रिवेणी,रोशन सहित अन्य लोग रात अपने गंतव्य जाते वक्त सरसेना मऊ और रायपुर के बीच गाजीपुर आजमगढ़ राजमार्ग पर अचानक सांड के आ जाने से वाहन के परखच्चे उड़े तथा वाहन में सवार त्रिवेणी,रोशन सहित पांच लोग घायल हुए।घायलों को दुल्लहपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments