गाजा व्यवसायियों ने दी जान से मारने की धमकी!...पत्रकारों ने लगाया पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार ।

⭕गाजीपुर पुलिस अगर पत्रकार प्रदीप दुबे की सुरक्षा में सिपाही तैनात नहीं करती है तो यह गाजीपुर पुलिस की बहुत बड़ी चूक होगी
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- जनपद में भांग के दुकानदार खुलेआम बेच रहे हैं मादक पदार्थ गाजा पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी गाजीपुर को दिव्यलोक पत्रकार एसोसिएशन ने दीया था पत्रक उसके बाद पत्रकार प्रदीप दुबे को दुल्लापुर के सेखड़ी बाजार के भांग व गाजे के दुकानदार ने दिया जान से मारने की धमकी उसका हुआ था ऑडियो वायरल

उसको लेकर दिव्यलोक पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी व पत्रकार साथियों के साथ प्रदीप दुबे पत्रकार ने लगाई पुलिस अधीक्षक से जान-माल सुरक्षा की गुहार आपको बता दें कि गाजीपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी को पत्र देने के बाद भी आबकारी विभाग के हाथ खाली नहीं हो सकी कोई कार्रवाई नहीं रुक पाया गांजा व्यवसायियों का गाजीपुर जनपद में कारोबार अभी भी लाइसेंसी भांग की दुकान पर खुलेआम उपलब्ध हो जाएगा गाजा और जो भांग की लाइसेंसी दुकानदार हैं उन्होंने अपना डाल रखा है एक से दो ब्रांच और खुलेआम बेच रहे हैं गाजा आखिर ऐसे ही चलता रहेगा गांजे व्यवसायियों का कारोबार तो आने वाली युवा पीढ़ी हो जाएगी बर्बाद ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए तमाम अभियान चला रहे हैं वही भांग के कारोबारी खुलेआम अपनी दुकानों पर मादक पदार्थ गांजा बेच रहे हैं आखिर ऐसे दुकानदारों पर आबकारी विभाग के आला अधिकारी कब करेगा कार्रवाई।
Comments