top of page
Search
  • alpayuexpress

गांव में हो रहा था यज्ञ, पूजा-अर्चना में व्यस्त थे ग्रामीण!...हाथी ने किया हमला, 3 की मौत, कई घायल,

गांव में हो रहा था यज्ञ, पूजा-अर्चना में व्यस्त थे ग्रामीण!...हाथी ने किया हमला, 3 की मौत, कई घायल, मचा भगदड़


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गोरखपुर:- कई जगहों पर हाथियों का आतंक जारी है. गोरखपुर जिले के तिवारीपुर इलाके के जगतबेला स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव में आयोजित यज्ञ समारोह के दौरान एक हाथी बिदक गया. गुस्साए हाथी ने कई लोगों को रौंद दिया है. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल है.

गोरखपुर में गुरुवार को यज्ञ के दौरान एक सनकी हाथी ने आतंक मचा दिया. चिलुआताल थाना क्षेत्र के गांव मुहम्‍मदपुर माफी गांव में पगलाए हाथी ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को कुचल दिया. दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई.

जानकारी के मुताबिक, गांव में यज्ञ का आयोजन चल रहा था. हर तरफ लोग पूजन-अर्चन के साथ ही गाने बजाने में व्‍यस्‍त थे. इसी दौरान हाथी का आतंक देखने को मिला. बताया जा रहा है कि हाथी के हमले में कई लोग घायल हुए हैं. हाथी से कुचलकर मरने वालों में 50 वर्षीय कौशल्‍या देवी और 55 वर्षीय कांति देवी का नाम शामिल है.

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page