गांव में साफ सफाई व्यवस्था हुई पूरी तरह ध्वस्त!...तीन वर्षो से सफाई कर्मचारी विहीन है गांव,लगा गंदगी का अंबार
आदित्य कुमार सीनियर क्राईम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुड़ा कोतवाली के बेलहरा गांव में तीन वर्षो से सफाई कर्मचारी विहीन होने से गांव के सार्वजनिक स्थान सहित अन्य जगहों पर कूड़ा का अंबार से ग्रामीण त्रस्त है।प्रधान शिवदेवी सिंह ने बताया कि कई बार खंड विकास अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को आवेदन देकर सफाई कर्मचारी तैनाती की मांग की लेकिन आज तीन वर्षो से सफाई कर्मचारी नही भेजा गया ।जिससे गांव में साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो रही है।प्रधान शिव देवी ने उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह को आवेदन देकर सफाई कर्मचारी गांव में तैनात की मांग की है। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 3 वर्षों से सफाई कर्मचारी नहीं है तो इसका कोई कारण रहा होगा जो पूर्व के अधिकारियों को अवगत होगे।अभी मेरे संज्ञान में आया है तो इसका जांच पड़ताल करता हूं ।
댓글