गांव में प्रथम आगमन पर आईएएस काजोल का हुआ भव्य स्वागत

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर क्षेत्र के राजापुर गांव की काजोल का चयन यूपीएससी बतौर आईएएस अधिकारी हुआ है। जिसके बाद उनके गांव में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। सैदपुर नगर मे पहुंचते ही गाजे -बाजे के साथ वीरेंद्र जायसवाल के आवास पर गुलदस्ता व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। काजोल ने अपनी इस सफलता से जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। काजोल शुरू से ही मेधावी रहे हैं। इनकी स्कूली शिक्षा नैनीताल,लखनऊ व वर्तमान मे दिल्ली के जेएनयू से हो रही है । वहां उन्होंने सदैव प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेकिन शुरू से ही इनकी रूचि प्रशासनिक अधिकारी बनने की थी। इन्होंने प्रथम प्रयास मे ही यूपीएससी की परीक्षा में 149 वी रैंक पा सफलता अर्जित की । गृह जनपद में प्रथम आगमन पर तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार आशीष कुमार, प्रभारी निरीक्षक बंदना सिंह, विनीत जायसवाल,रिकी सिद्धकी, संतोष जायसवाल, सुनील जायसवाल, रेनू जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, चंदा जायसवाल सहित ढेरों की संख्या में लोगो ने भव्य स्वागत किया।
Comments