गहमर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गांव के सिवान में स्थित!....कुआ में मिला वृद्ध का शव
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सेवराई (गाजीपुर)। गहमर कोतवाली क्षेत्र के मनिया गांव के सिवान में स्थित एक कुआ में बुधवार की सुबह एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताया गया है कि गहमर क्षेत्र के मनिया गांव के कुछ किसान खेती के सिवान की तरफ से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर कुआ में उतराए एक व्यक्ति के शव पर पड़ी। यह खबर चारों तरफ फैल गई और कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में देवल चौकी इंचार्ज राम दुबे मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलावा। मृतक की पहचान केशवपुर हथौड़ी निवासी जोखन राम (75) के रूप में की गई। पुलिस की सूचना पर मृतक के पुत्र सिताब चंद्र और गौतम मौके पर पहुंच गए। पिता के शव पर नजर पड़ते ही बिलखने लगे। जोखन के कुआ में गिरने को लेकर लोग तरह-तरह का कयास लगाते रहे। इस संबंध में कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि ग्राम प्रधान एवं अन्य संभ्रांत लोगों की मौजूदगी पंचायत नामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Comments