गांधी जयंती के अवसर पर!...एस.पी.एस. हाईटेक् डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ मरदह थानाध्यक्ष ने फीता काट कर किया
सुभाष कुमार पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर एसपीएस इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक जिऊत सिंह चौहान ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बड़ी धूम धाम से मनाया । तत्पश्चात 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के अवसर पर एस.पी.एस. हाईटेक् डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ मरदह थानाध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काट कर किया । और कहा कि इस लाईब्रेरी खुलने से क्षेत्र के पढ़ने वाले बच्चों को सहुलियत मिलेगा । तथा इस लाइब्रेरी के डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार चौहान ने पूरे क्षेत्रवासियों सहित अपने स्कूल परिवार की तरफ से गांधी जयंती और लाइब्रेरी के खुलने से बच्चों की पढ़ाई मे जो निखार आएगा । उसके लिए शुभकामनाये दिए । इस अवसर डॉ. रोशन लाल , मुन्ना यादव , राधेश्याम , दिलीप , रमेश , धर्मेंद्र सहित सुजीत कुमार सिंह (पत्रकार) , राहुल सिंह (पत्रकार) , सुभाष बिंद (पत्रकार) इत्यादि लोग मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में सुनील चौहान ने आए हुए , सभी लोगों का आभार प्रकट किया ।
Comments