top of page
Search
  • alpayuexpress

गांजा व्यावसायी की गुंडई आई सामने!...पत्रकार प्रदीप दूबे को मिली जान से मारने की धमकी

गांजा व्यावसायी की गुंडई आई सामने!...पत्रकार प्रदीप दूबे को मिली जान से मारने की धमकी


⭕आडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


शादियाबाद:- यूपी के गाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है।

जिसका आडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बताते चलें कि कई सप्ताह से लागातार अवैध गांजा की विक्री को लेकर खबर चलाने वाले पत्रकार प्रदीप दूबे को दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिखड़ी में चल रहे अवैध रूप से गांजा के दुकानदार हीरा ने जान से मारने की धमकी दिया है।

वायरल आडियो में अवैध गांजा के व्यवसायी दबंगई के साथ पत्रकार को साफ कह रहा है कि अब तोहई ना रहबा और वह कहां कि उस दिन हम दुकान पर नहीं थे न ही त तोहरे के पच्चीस गो पुड़ियवा डाल के चलान करा देहले रहती और रंगबाजी का केस करवले रहती न तब थिरा गईल रहता।

वहीं वायरल आडियो में गांजा व्यावसायी ने दावा करते नजर आ रहा है कि गांजा बनारस, जौनपुर, सोनभद्र कहां नहीं बिक रहा है।

पत्रकार प्रदीप दूबे ने मीडिया को बताया कि इस धमकी से काफी मैं और मेरा परिवार सहमा हुआ है।

उन्होंने बताया कि कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

4 views0 comments

Commenti


bottom of page