खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गलत दिशा से आ रही बोलेरो व कार की टक्कर में महिला की हालत गंभीर, वाराणसी किया रेफर
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना बाजार में कार और गलत दिशा से आ रही बोलेरो की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। मुम्बई निवासी वशिष्ठ चौहान अपने पिता जंगबहादुर और पत्नी सुनिधि चौहान को लेकर वाराणसी जा रहे थे। वहीं कुछ लोग बहरियाबाद से रामपुर गांव में तिलक चढ़ाने बोलेरो से जा रहे थे। इस बीच सिधौना बाजार में बोलेरो ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सुनिधि गंभीर रूप से घायल हो गई। सिधौना चौकी प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है। वहीं बोलेरो को कब्जे में ले लिया है। बताया कि कार सवार लोगों का एयर बैलून समय से खुलने से बाकी लोग सुरक्षित बच गए।
Comments