गर्मी आते शुरू हुई पेयजल की किल्लत!...जखनियां के पूरे क्षेत्र की प्यास बुझाने के लिए हैं सिर्फ 2 हैंडपंप
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय कस्बे में गर्मी का मौसम आते ही पेयजल की किल्लत शुरू हो जाती है। कस्बे में पानी टंकी व सरकारी हैंडपंप न होने से बाजार में आए लोगों को बोतल का पानी खरीदने को विवश होना पड़ता है। स्थानीय कस्बा में सैकड़ों दुकानों के बीच हजारों की आबादी के बीच जलकल विभाग के महज दो हैंडपंप से सभी की प्यास बुझ रही है। सीएचसी में एक हैंडपंप लगा है और वो भी वर्षों से खराब है। रात में आए मरीजों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। मजबूरन बोतल का पानी खरीद कर ही काम चलाना पड़ता है। कोतवाली में एक हैंडपंप लगा है और वो भी काफी दिनों से खराब है। कोतवाली में पेयजल की व्यवस्था विद्युत आपूर्ति पर निर्भर है। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में एक भी हैंडपंप नहीं लगा है। बाहर से आए सैकड़ों लोगों को पानी पीने लिए पानी नहीं मिल पाता। कस्बा में एक हैंडपंप शिव मंदिर परिसर में तो दूसरा सब्जी मंडी के पास लगा है। सब्जी मंडी के दर्जनों दुकानदार, फल मंडी के दर्जनों दुकानदार आदि लोग इन्हीं हैंडपंप से काम चलाते हैं। लोगों ने पेयजल के लिए हैंडपंपों को लगवाने की मांग की है।
Comments