- alpayuexpress
गरीब परिवार की स्थिति देखकर किया गया बीज का वितरण!...कैंप लगाकर किसानों को कांसा संस्था ने दिए गेहूं
गरीब परिवार की स्थिति देखकर किया गया बीज का वितरण!...कैंप लगाकर किसानों को कांसा संस्था ने दिए गेहूं के बीज

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासा संस्था लखनऊ के सहयोग व विकास जैन संगठन के माध्यम से थाना शादियाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदनपुर, सारी मानिकराज, बरौली सुल्तान सिंह, हुसैनपुर, चक माता हुसैनपुर के 30 किसानों को गेहूं का 40 किलो बीज दिया गया। ताकि माध्यम वर्गीय किसान समय से खेती कर अपने आजीविका चला सके । संस्था के आर्गनाइजर मनोज ने बताया की जिन परिवारों को दिया गया है वे लोग मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। संस्थान द्वारा उन गरीब परिवार की स्थिति देखकर बीज वितरण किया गया , ताकि वे लोग सेठ साहूकार के कर्ज से बच सके और बीज लेकर समय से खेती कर सके ।बीज वितरण में मनोज कुमार ,आशा देवी, दिनेश कुशवाहा, दिनेश बनवासी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।