top of page
Search
  • alpayuexpress

गरीबों की दुआ और दोस्तों के प्यार ने बनाया इस काबिल!...कॉपी पेन फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद

गरीबों की दुआ और दोस्तों के प्यार ने बनाया इस काबिल!...कॉपी पेन फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद आकिब का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर

शादियाबाद /गाजीपुर :- खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर कॉपी पेन फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट व समाजसेवी मोहम्मद आकिब का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया यह जन्मदिन कुछ खास रहा जैसे कि कभी-कभी कुछ लोगों का जन्मदिन इस कदर यादगार हो जाता है कि उस माहौल में बिताए गए हर एक पल व लम्हे इस कदर दिल मैं अपनी जगह बना लेते हैं कि भुलाए नहीं भूलते हैं और ना मिटाए मिटते हैं

कुछ ऐसा ही शादियाबाद एम एस फर्नीचर की दुकान पर कॉपी पेन फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट व समाजसेवी मोहम्मद आकिब का जन्मदिन भी यादगार रहा व्हाट्सएप, फेसबुक ,टि्वटर पर लगातार लोगों के द्वारा जन्मदिन की बधाई दी गई बधाई देने वाले लोगों ने कहा कि मोहम्मद आकिब बहुत ही सुशील व मिलनसार किस्म के व्यक्ति हैं इनके द्वारा लगातार गरीब वंचित लोगों को कॉपी पेन फाउंडेशन के माध्यम से मदद किया जाता है मोहम्मद आकिब ने बताया कि व्यक्ति का जन्म किसी भी धर्म,जाति, मजहब में हो वह सबसे पहले मनुष्य है और मनुष्य का कर्तव्य है सभी के प्रति दया भाव व मदद करने वाला होना चाहिए होना । अपने मनुष्य रूपी कर्तव्यों का इमानदारी से पालन करना चाहिए और समाज में नैतिकता सद्भाव प्रेम भाईचारा बनाकर रहना चाहिए इस मौक़े उनको चाहने वाले लोग मौजूद रहे शाहिद सिद्दीकी जी, पंकज कुमार, आदित्य कुमार अल्पायु एक्सप्रेस पत्रकार , हरेंद्र कुमार, गिरीश पाण्डेय, वरुण मिश्रा डॉ राज कुमार, रितेश जी, नुरेआलम खान, इक़रामूल हक़, फहद सिद्दीकी, अमित यादव नीरज कुमार गोपाल सिंह, विशाल सिंह डॉ कलाम, अरुन कुमार, मो तालिब, इरफ़ान अहमद, साजिद सिद्दीकी, क्यामुद्दीन अंसारी, इत्यादि लोग मौजद रहे

1 view0 comments

Comments


bottom of page