गरीबों का दिल जीत लिया!...मकर संक्रांति के अवसर पर 150 गरीबों,असहाय एवं विधवाओ में हुआ कम्बल वितरण
- alpayuexpress
- Jan 16, 2024
- 1 min read
गरीबों का दिल जीत लिया!...मकर संक्रांति के अवसर पर 150 गरीबों,असहाय एवं विधवाओ में हुआ कम्बल वितरण

अंकित दुबे पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले के सियावा से हैं जहा बढ़ती गलन भरी ठंड को देखते हुवे मकर संक्रांति के अवसर पर डॉ ब्रजेश कुमार के सौजन्य से 150 ग़रीब असहाय परिवारों को डॉ. नन्द किशोर व उनके पिता घुरभारी राम के द्वारा कम्बल वितरित किया गया कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस नेक काम की चारो तरफ चर्चाएं जोरों पर हैं की इस कप कपाती ठंड में गरीबों के बारे में उनकी जरूरत की सामान देकर गरीबों का दिल जीत लिया इस मौक़े पर श्रीकांत सिंह, मुकेश नेता (जिला पंचायत प्रत्याशी,) हिमांशु कुमार, प्रकाश चंद्र, शिवलोचन राम अशोक राम,आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे
Bình luận